स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सलेमपुर (देवरिया) में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सलेमपुर (देवरिया)। नगर क्षेत्र के शिक्षा में अग्रणी विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एवं हर घर तिरंगा के अंतर्गत नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।



कार्यक्रम का शुभारंभ
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
छात्रों का देशभक्ति संकल्प
कक्षा नौवीं एवं दसवीं के छात्र छात्राओं ने हर हर तिरंगा पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अपने घरों पर राष्ट्रध्वज लगाने एवं सभी को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।
नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुतियाँ
नर्सरी से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थियों — नाव्या, समृद्धि, आयुषी, अंशिका, दिव्यांशी, आकांक्षी, दिव्यांशु एवं अभ्युदय — द्वारा रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नाटक विशेष सराहना का केंद्र रहा।


मनमोहक नृत्य और भाषण
नृत्य प्रस्तुति: स्वर्णिमा, अवंतिका, प्रियांशी, मानसी, युवी, रोशनी, रक्षा, अनुराधा, साक्षी, सान्वी, पल्लवी, सान्या आदि।
भाषण: शिवांग, स्तुती एवं सृष्टि।
इन प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
वरिष्ठ छात्रों की विशेष प्रस्तुतियाँ
नौवीं दसवीं के छात्र छात्राओं में-


गीत: दिप्ती शर्मा – मेरा कर्मा तू।
कविता: संजना चौधरी – आजादी पर रचना।
अंग्रेजी भाषण: अनन्या दीक्षित, रितेश यादव।
हिंदी भाषण: दिव्यांशी यादव, शिवांगी यादव, उत्कर्ष गुप्ता।
नृत्य: स्टेजी सिंह, नैन्सी तिवारी, नित्या, आकृति की खूब सराहना हुई।।




प्रधानाचार्य का प्रेरणादायक संदेश
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी बच्चों को हर घर तिरंगा लगाने, इसका सम्मान करने एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की सलाह देते हुए कहा कि हमें यह स्वतंत्रता असंख्य बलिदानों एवं बहुत लंबे संघर्षों के पश्चात मिली है। स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समस्त वीर योद्धा, वीरांगनाएं, लेखक, कवि, पत्रकार, जिसने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, को याद कर उनके सपनों को पूर्ण करना और भारत भूमि की तन, मन तथा धन से रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए।


अध्यापकों के विचार
विद्यालय के अध्यापक डी मिश्र, आशुतोष तिवारी, श्वेता राज, सुनील गुप्ता आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वहन सच्ची देशभक्ति है, इसका सदैव पालन किया जाना चाहिए।
इस मौके पर ज्ञानेंद्र मिश्र, बी के तिवारी, उधम तिवारी, विकास विश्वकर्मा, अल्का दीक्षित, शिवांगी, नम्रता आदि उपस्थित थे।
