हौसलों की मिसाल: हिमाचल की दृष्टिबाधित बेटी “न देख सकी दुनिया, पर दिखाई राह — छोंजिन ओंगमो की एवरेस्ट जीत”
किन्नौर (हिमाचल प्रदेश), 27 मई 2025 GLOBAL NEWS and FACTSछोटे से गांव से निकलकर विश्व की सबसे ऊंची चोटी तक का सफर तय करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। लेकिन जब यह कारनामा एक दृष्टिबाधित महिला कर दिखाए, तो वह प्रेरणा बन जाती है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के छंगो गांव की रहने…