नवदुर्गा एक्ट, डांडिया-गरबा और नवरात्रि गीत ने बांधा समां
पुत्र कुपुत्र भले हों पर माता कुमाता नहीं होती– मोहन द्विवेदी
सलेमपुर (देवरिया)। नगर के ख्यातिप्राप्त विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवरात्रि पर्व बड़े ही भक्तिमय और सांस्कृतिक माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्नों ने मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की झांकी, डांडिया-गरबा नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।
मां के स्वरूपों की झांकी और नवरात्रि एक्ट
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा नवदुर्गा एक्ट, जिसमें यूकेजी से लेकर कक्षा चौथी तक के छात्रों ने अपनी-अपनी भूमिकाएं निभाईं।


- प्रियांशी तिवारी (कक्षा 3) – सिद्धिदात्री
- रोशनी (कक्षा 3) – काली
- जान्हवी तिवारी (यूकेजी) – शैलपुत्री
- स्वर्णिमा द्विवेदी (यूकेजी) – ब्रह्मचारिणी
- अविका मौर्या (यूकेजी) – चंद्रघंटा
- मानसी मिश्रा (प्रथम) – कूष्मांडा
- समृद्धि चौधरी (प्रथम) – स्कंदमाता
- नाव्या (प्रथम) – कात्यायनी
- सौभाग्य दीक्षित (यूकेजी) – महागौरी
- हैप्पी रंजन (प्रथम) – महिषासुर
- अमित/अंकित – असुर
- उज्जवल मिश्रा (चौथी) – ब्रह्मदेव
नन्हें कलाकारों की यह भव्य झांकी देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
डांडिया और गरबा से सजा मंच
यूकेजी (A एवं B सेक्शन) की छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
नर्सरी और एलकेजी की बच्चियों ने गरबा नृत्य से पूरे वातावरण को झूमने पर मजबूर कर दिया।
नवरात्रि गीत, भाषण और विशेष प्रस्तुतियां
- स्तुति कुशवाहा (कक्षा 4) ने नवरात्रि पर भाषण देकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
- चैताली जादव (एलकेजी) ने नवरात्रि गीत गाकर सबको भावविभोर किया।
- श्रद्धा गुप्ता (यूकेजी) के नृत्य पर दर्शक तालियां बजाते नहीं थके।
मां के चरणों के निशान
नर्सरी और एलकेजी की बच्चियां — प्रज्ञा, अनन्या, विंध्यवासिनी, अंशी यादव, इशिका तिवारी, माध्वी आदि ने नन्हें हाथों से मां दुर्गा के पावन पदचिह्न बनाकर सभी को मोहित कर दिया।


प्रधानाचार्य का संदेश
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा —
“आदिशक्ति जगदम्बा सबका कल्याण करने वाली हैं, समस्त जीव मां की कृपा के पात्र हैं। पुत्र कुपुत्र भले हों, पर माता कुमाता नहीं होती। इन नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से हम सबको भावविभोर कर दिया।”
कार्यक्रम की खासियत
पूरे विद्यालय परिसर में भक्तिमय वातावरण रहा। मंचन और प्रस्तुतियों के बीच मां दुर्गा के जयकारे गूंजते रहे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक- अध्यापिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।

Comment on “जी एम एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि उत्सव । नवदुर्गा एक्ट, डांडिया-गरबा और नवरात्रि गीत ने बांधा समां । महिषासुरमर्दिनी की मनमोहक झांकी ने सबका मन मोहा”