विभिन्न विद्यालयों में आयोजित होंगे इंटर-स्कूल प्रतियोगिताएं
देवरिया। सहोदया देवरिया टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर के सूर्या एकेडमी में आयोजित की गई, जिसमें सहोदया ग्रुप से जुड़े जनपद के सीबीएसई के अधिकतम प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी कुशलता को प्रदर्शित कर उचित अवसर देने के उद्देश्य से इंटर स्कूल कंपटीशन के आयोजन पर चर्चा हुई और जिस पर सभी प्रधानाचार्यों ने अपनी सहमति दी। सभी ने अपने अपने विद्यालयों से सभी क्रिया कलापों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की उत्सुकता जताई।
इंटर-स्कूल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर बनी सहमति
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न इंटर-स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सहोदया की सचिव (सेक्रेटरी) मोनिका अरोरा ने बताया कि प्रतियोगिताओं की शुरुआत इंडोर गेम – चेस से की जाएगी, जिसके लिए स्कालर्स स्कूल को वैन्यू बनाने बनाने पर सहमति बनी।
इसी क्रम में इलोक्युशन प्रतियोगिता का आयोजन जे.के. मित्तल स्कूल में, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन सूर्या एकेडमी में, तथा गायन प्रतियोगिता का आयोजन पी.डी. एकेडमी में किया जाएगा।
अन्य खेलों के लिए भी विद्यालयों का चयन किया गया — खो-खो के लिए लगना देवी स्कूल, कबड्डी के लिए सनबीम स्कूल और वालिबॉल के लिए हॉली एंजल स्कूल को वैन्यू बनाया गया।
प्रधानाचार्यों ने साझा किए विचार, तय हुई जिम्मेदारियां
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था को लेकर जी.एम. एकेडमी सलेमपुर के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी और स्कालर्स स्कूल की प्रधानाचार्या सपना केजरीवाल ने अपने विचार प्रभावशाली ढंग से साझा किए।
इलोक्युशन की जिम्मेदारी जे के मित्तल के प्रधानाचार्य एम फ्रेडेरिक को सौंपी गई, कबड्डी की जिम्मेदारी सनबीम स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला , जबकि खेल विभाग में गंगोत्री स्कूल के उप प्रधानाचार्य गौरव सिंह और एसबीटी स्कूल के प्रधानाचार्य दिवाकर पांडेय को शामिल किया गया।
सहोदया देवरिया के अध्यक्ष सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य वी.के. शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सभी विद्यालयों से सहोदया की नियमावली के अनुरूप सहयोग का आग्रह किया।
गरिमामयी उपस्थिति
बैठक में पी.डी. एकेडमी के एन.जी. पांडेय, दिव्य ज्योति स्कूल के निदेशक शाश्वत पांडेय, गुरुकुल स्कूल के संतोष मिश्रा, रघुकुल एकेडमी के प्रधानाचार्य के के त्रिपाठी, आर.डी.एन.सी. के प्रधानाचार्य राहुल पासवान, एन.पी.एस. की प्रधानाचार्या मृदुला सिंह और एम.आर. जयपुरिया के प्रधानाचार्य सूरज वी.एम. सहित कई प्रमुख शिक्षाविद् उपस्थित रहे।

