कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी, स्वतंत्रता पर्व पर हम सबकी जिम्मेदारी –मोहन द्विवेदी
जी एम एकेडमी में 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन
निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण
विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। तिरंगा लहराते ही राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति से भर उठा।


नन्हे-मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां
तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने जोश और उत्साह का परिचय देते हुए भाषण, गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए।
इस क्रम में काव्या उपाध्याय, अंबुज, आर्यन, विराट, आराध्या, वैष्णवी, आयुष गुप्ता, जया शुक्ला, स्टेजी, सृष्टि पांडेय, अपर्णा यादव, नैन्सी तिवारी, नीतिका आदि के कार्यक्रम की खूब सराहना हुई।


नारों और जयघोष से गूंजा विद्यालय परिसर
कार्यक्रम को आशुतोष तिवारी, सुनील गुप्ता आदि ने संबोधित किया। इस दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और स्वतंत्रता सेनानियों के जयघोष से विद्यालय का प्रांगण गुंजायमान हो गया।


प्रधानाचार्य का प्रेरणादायक संदेश
प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर समस्त छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन तथा राष्ट्र की सेवा तन, मन और धन से करने एवं समस्त प्राणियों के प्रति सहानुभूति रखने की सलाह दी।


छात्रा अनन्या दीक्षित ने संभाला मंच
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा अनन्या दीक्षित ने किया, जिसने अपने आत्मविश्वास और सटीक शब्दों से पूरे समारोह को आकर्षक बना दिया।
मिष्ठान वितरण और कार्यक्रम का समापन
समारोह के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। मिठास और देशभक्ति के इस संगम ने सभी के दिलों में अविस्मरणीय यादें छोड़ दीं।

शिक्षक-शिक्षिकाओं और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह, एस.एन.पांडेय, वी वी सहदेव,अजय मिश्र,डी. मिश्र ए के तिवारी, प्रमोद कुमार, सीमा पांडेय, श्वेता राज, बी के तिवारी, सरस्वती पांडेय, डी एन उपाध्याय, जी के मिश्र, विभूषिका, मधु, शिवांगी, विकास, राकेश, अखिलेश, सुधीर, आलोक, अनस, अनामिका, अभिषेक, नीलम, अनुष्का, मुन्ना राज, चंदन, संजना, साधना, खुशबू, रागनी, भारती, अंकिता, काजू तिवारी, श्रुति, ध्रुव कुमार, प्रभात, संपूर्णानंद, अमूल्य, आदित्य, वी एस पांडेय, साक्षी , सरिता, पी गोस्वामी, अनीता, रेनू, अल्का, पंकज, संदीप, महेश, उधम, अंशु, श्याम बिहारी, नम्रता, जोया, सुनील आदि समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे।










Comment on “79वें स्वतंत्रता दिवस पर जी एम एकेडमी के बच्चों में दिखा उत्साह, निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने किया ध्वजारोहण”