130 किलोमीटर की ऐतिहासिक उड़ान सिर्फ ₹700 में — पहली बार यात्रियों को लेकर उड़ा इलेक्ट्रिक विमान

एविएशन क्षेत्र में नई क्रांति, बेटा टेक्नोलॉजीज ने रचा इतिहास
नई दिल्ली/न्यूयॉर्क:

दुनिया भर में हवाई यात्रा को लेकर सोच में अब एक बड़ा बदलाव आने वाला है। अमेरिका की अग्रणी कंपनी बेटा टेक्नोलॉजीज ने पहली बार चार यात्रियों को लेकर एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक विमान की सफल उड़ान पूरी की है। इस तकनीक के जरिए हवाई यात्रा न केवल सस्ती हो सकती है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहद अनुकूल साबित होगी।

ईस्ट हैम्पटन से JFK तक 35 मिनट की उड़ान

Alia CX300 नामक यह इलेक्ट्रिक विमान अमेरिका के ईस्ट हैम्पटन से उड़ान भरकर जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट (JFK) पहुंचा। विमान ने लगभग 130 किलोमीटर (70 समुद्री मील) की दूरी को महज 35 मिनट में तय किया। खास बात यह रही कि उड़ान के दौरान शोर नहीं के बराबर था और यात्रियों को बातचीत में कोई बाधा नहीं आई।

मात्र ₹700 की लागत, हेलीकॉप्टर के मुकाबले बेहद किफायती

इस इलेक्ट्रिक विमान की उड़ान पर सिर्फ $8 (लगभग ₹694) का खर्च आया। अगर यही यात्रा किसी पारंपरिक हेलीकॉप्टर से की जाती, तो इसमें लगभग $160 (₹13,885) का ईंधन खर्च होता। यह अंतर दिखाता है कि इलेक्ट्रिक एविएशन आने वाले समय में हवाई यात्रा का सस्ता विकल्प बन सकता है।

क्या बोले कंपनी के सीईओ काइल क्लार्क?

बेटा टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और सीईओ काइल क्लार्क ने कहा,> “यह पूरी तरह से प्रमाणित इलेक्ट्रिक विमान है। JFK जैसे व्यस्त एयरपोर्ट तक इसकी उड़ान एक बड़ी उपलब्धि है। यह केवल तकनीकी प्रदर्शन नहीं था, बल्कि इसमें वास्तविक यात्री सवार थे।

”उन्होंने आगे बताया कि विमान को चार्ज करने और उड़ान भरने में ईंधन का खर्च सिर्फ 8 डॉलर आया, जबकि संचालन लागत पारंपरिक विमानों की तुलना में काफी कम रही।

हरित भविष्य की ओर एक कदम

इस ऐतिहासिक उड़ान से यह संकेत मिलता है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक विमानों की भूमिका बड़ी हो सकती है। इन विमानों की शून्य कार्बन उत्सर्जन क्षमता और कम शोर की वजह से यह तकनीक पर्यावरण के लिए अनुकूल है। इसके साथ ही, कम लागत इसे आम यात्रियों के लिए भी सुलभ बना सकती है।

बेटा टेक्नोलॉजीज की यह पहल न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हवाई यात्रा के खर्च और प्रदूषण दोनों को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अगर ऐसे विमान आम हो जाते हैं, तो भविष्य में हवाई यात्रा उतनी ही आसान और सस्ती हो सकती है जितनी आज बस या ट्रेन।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top