सलेमपुर (देवरिया)। नगर के अग्रणी विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी के संस्थापक स्व. गौरीशंकर द्विवेदी की १२वीं पुण्यतिथि बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाई गई।
श्रद्धा पूर्वक याद किए गए स्व. गौरीशंकर द्विवेदी
दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि के साथ आरंभ
सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र, तत्पश्चात निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने विद्यालय के संस्थापक स्व. गौरीशंकर द्विवेदी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।

शिक्षा, साहित्य और अनुशासन के सजग प्रहरी
चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने संस्थापक स्व. द्विवेदी को स्मरण करते हुए कहा कि वे शिक्षा, साहित्य एवं अनुशासन के प्रेमी थे, नकलविहीन परीक्षा के अच्छे संवाहक थे, जो सलेमपुर में आधुनिक शिक्षा के प्रणेता भी माने जाते हैं।
सलेमपुर को शिक्षा का हब बनाना स्व. द्विवेदी का सपना था और अपने अथक प्रयास द्वारा उन्होंने इसे साबित कर दिखाया।
सादा जीवन, उच्च विचार: एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व
प्रधानाचार्य श्री मोहन द्विवेदी ने कहा कि सादा जीवन, उच्च विचार के धनी हमारे विद्यालय के संस्थापक स्व. द्विवेदी ने अल्प संसाधनों से एक समुचित शिक्षा की नींव रखी, और आज यह वटवृक्ष का रूप लेकर आधुनिकतम शिक्षा के सर्वोच्च मानक को स्पर्श करती हुई दिन-रात पुष्पित और पल्लवित हो रही है।


गौरवशाली योगदान को याद कर हुए भावुक
कार्यक्रम को एस. एन. पांडेय, वी. वी. सहदेव, अजय मिश्र, डी. के. मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, श्वेता राज, दिलीप कुमार सिंह, एस. के. गुप्ता, साक्षी उपाध्याय, भारती सिंह, सरिता तिवारी, डी. एन. उपाध्याय आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि वे शिक्षा एवं अनुशासन प्रेमी, दृढ़ निश्चयी, आत्मानुशासित व्यक्ति थे।

वे जनता इंटर कॉलेज चकरवां बरसीपार के पूर्व प्रधानाचार्य एवं जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल सलेमपुर के संस्थापक थे।
सलेमपुर उनकी कृतियों का ऋणी है।
सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने नम आंखों से अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।



डॉ. संभावना मिश्रा की भावुकता
निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा, जो स्व. द्विवेदी की सुपुत्री हैं, अपने पिता की स्मृतियों को याद कर अत्यंत भावुक दिखीं।
धार्मिक अनुष्ठान व प्रसाद वितरण



स्व. द्विवेदी की पुण्यतिथि पर विश्व कल्याणार्थ रुद्राभिषेक कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन

इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन आशुतोष तिवारी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
