जी.एम. एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, नन्हें-मुन्नों की प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन
सलेमपुर (देवरिया)। जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस धूमधाम, उल्लास और मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा द्वारा मां सरस्वती एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।


बच्चों की तोतली वाणी और मनमोहक प्रस्तुतियाँ बनी आकर्षण
कार्यक्रम में सबसे पहले नन्हीं चैत्राली जाधव ने अपनी प्यारी तोतली बोली में बाल दिवस का महत्व बताया और पंडित नेहरू की तरह प्रधानमंत्री बनने का संकल्प लिया, जिसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा।

इसके बाद अविका, अनन्या दीक्षित, आकांक्षा दूबे ने बाल दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
कार्यक्रम के क्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एकल एवं सामूहिक नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियाँ हुईं।
‘चंदा चमके चम-चम’, ‘मम्मा मैं स्कूल ना जाना वे’, ‘जेब में हमारी दो है रुपइया’, ‘देखो देखो है श्याम’, ‘हम तो ऐसे भइया’ जैसे गीतों पर प्रस्तुत नृत्यों ने सभी दर्शकों को भावविभोर किया।


शिवांग सहित कई अन्य बच्चों द्वारा महापुरुषों के रूप रूप में की गई प्रस्तुति सभी को बेहद पसंद आई।
प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी का प्रेरक संबोधन
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा—
“प्यारे बच्चों! आप ही हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं। आप अपने विद्याध्ययन को इतने अच्छे ढंग से करें कि आपका ज्ञान, सेवा, समर्पण, आधुनिकता और वैज्ञानिकता विश्व का मार्गदर्शन करे और हमारा देश विश्वगुरु बने।”
उन्होंने आगे अपनी प्रेरक पंक्तियाँ सुनाईं—
“उठो धरा के अमर सपूतों, पुनः नया निर्माण करो”

इन पंक्तियों का सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापक अध्यापिकाओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

खेल प्रतियोगिताओं में दिखा बच्चों का उत्साह
कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें—
कबड्डी
खो-खो
वॉलीबॉल
म्युज़िकल चेयर
बाल कलेक्टिंग
बैलून ब्लास्टिंग
जैसे मनोरंजक खेल शामिल थे। छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।




वेशभूषा प्रतियोगिता ने किया सबको आकर्षित
बच्चों ने भारत के प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की वेशभूषा धारण कर सबका मन जीत लिया—
समृद्धि चौधरी – मिस यूनिवर्स
नाव्या – सरोजिनी नायडू
अंशिका – रानी लक्ष्मीबाई
नियति – मेरी कॉम
समृद्धि तिवारी – कल्पना चावला
किंजल – सानिया नेहवाल
प्रतीक – स्वामी विवेकानंद
अश्वनी – भगत सिंह
आर्यन – मदन मोहन मालवीय

इनकी शानदार वेशभूषा और प्रस्तुतियों ने दर्शकों से खूब प्रशंसा बटोरी।
रंगोली और चित्रकारी में दिखी बच्चों की रचनात्मकता

विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली और चित्रकारी भी चर्चा का केंद्र बनी। हर बच्चे ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन और समापन

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

अंत में निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने सभी बच्चों, अध्यापक-अध्यापिकाओं और उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान एवं नमकीन वितरित कर खुशियों का इजहार किया गया।
Global News & Facts.in
सलेमपुर से विशेष रिपोर्ट

Heard some whispers about f1685. Anybody had any good luck on there? Hit me with your experiences!