जी एम एकेडमी में विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन
सलेमपुर (देवरिया)। नगर के अग्रणी विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा बड़े श्रद्धा और धूमधाम से संपन्न हुई। विद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती और विश्व शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात विद्यालय के वाहन, कंप्यूटर, विद्युत उपकरण और अन्य सामग्री का विधिवत पूजन किया गया।
पूजन उपरांत आरती और प्रसाद वितरण के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बस चालकों, परिचारकों और सुरक्षाकर्मियों को मिष्ठान, नगद राशि और उपहार भेंट कर उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने कहा कि किसी भी संस्था के सतत विकास में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का अमूल्य योगदान होता है। उन्होंने उनके सुखद भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा कि सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी हमारी व्यवस्था के मुख्य सहायक हैं, हमें अपने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर गर्व है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य प्रभात मिश्र, पुरंजय, अमूल्य, आदित्य, पंकज सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी आनंद कुमार, बेचू, मनोज, सतीश, इंद्रासन, भूपेंद्र, जय सिंह, जीतेंद्र, मोहन गुप्ता, राधेश्याम, संजय तिवारी, राजित, जयराम आदि उपस्थित रहे।
