ध्वजारोहण के साथ हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ
देवरिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीराधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय, लक्ष्मी निवास बाग, कसया रोड, देवरिया के प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। राष्ट्रध्वज का आरोहण प्राचार्य डॉ. वीरभद्र द्विवेदी द्वारा किया गया।
प्राचार्य ने दिलाई राष्ट्र एवं कर्त्तव्यबोध की शपथ
ध्वजारोहण के उपरांत डॉ. द्विवेदी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों को राष्ट्र एवं स्वतंत्रता के प्रति कर्त्तव्यबोध की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक उपहार नहीं, बल्कि इसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है।

मुख्य अतिथि ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का आह्वान किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अशोकमणि त्रिपाठी ने स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और युवाओं से देश के विकास में सक्रिय योगदान का आह्वान किया।
शिक्षकों, पूर्व प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं की रही सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में अध्यापक फणीन्द्र मणि त्रिपाठी, आचार्य काशीनाथ त्रिपाठी, पूर्व प्राध्यापक विष्णुदेव त्रिपाठी, सतीष दुबे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी ने स्वतंत्रता, एकता एवं भाईचारे के संकल्प को दोहराया।
Must Read : संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है – डॉ. सिंहासन पाण्डेय
