नीट क्वालिफाई छात्र सिद्धार्थ मिश्र को जी एम एकेडमी ने किया सम्मानित, चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने किया उत्साहवर्धन

सलेमपुर, देवरिया।
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर अपनी गुणवत्ता का परिचय देते हुए नीट (NEET) 2024-2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र सिद्धार्थ मिश्र को भव्य रूप से सम्मानित किया। सिद्धार्थ मिश्र, अजीत मिश्र के सुपुत्र हैं और वह 2024-25 सत्र में कक्षा बारहवीं के नियमित छात्र रहे हैं। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधन और समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।

समारोह में स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मान

सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया, जहाँ जी एम एकेडमी के चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी, शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं सीनियर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सिद्धार्थ को मिष्ठान्न खिलाकर, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। यह पल सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बना।

होनहार छात्र हिमांशु सिंह को मिला ओलंपियाड में टॉप करने का पुरस्कार

इस विशेष अवसर पर कक्षा सातवीं के छात्र हिमांशु सिंह को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने हिंदुस्तान ओलंपियाड में जनपद टॉपर बनकर कक्षा छठवीं स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चेयरमैन डॉ. मिश्र ने हिमांशु को 3100/- रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया और उनकी सफलता की सराहना की।

himanshu

चेयरमैन डॉ. मिश्र का प्रेरणादायक संदेश

अपने संबोधन में डॉ. मिश्र ने कहा

“प्रत्येक छात्र छात्रा जो अनुशासन में रहते हुए अपने गुरुजनों के बताए मार्ग पर चलेगा, निश्चित ही सिद्धार्थ और हिमांशु जैसा सदैव उद्देश्य प्राप्त करता रहेगा और माता-पिता, विद्यालय तथा राष्ट्र का नाम रोशन करता रहेगा।”

प्रधानाचार्य ने सिद्धार्थ की सराहना की

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा कि सिद्धार्थ न केवल मेधावी छात्र हैं, बल्कि वे अत्यंत अनुशासित, विनम्र, परिश्रमी और आज्ञाकारी भी रहे हैं। उन्होंने कहा –

सिद्धार्थ मिश्र हमारे यहां 2024-25 का बारहवीं कक्षा का नियमित छात्र रहा है, जो अनुशासित होने के साथ ही बहुत विनम्र, परिश्रमी और आज्ञाकारी छात्र होने का भी गौरव प्राप्त किया है। इस होनहार छात्र की सफलता पर हम बहुत ही गर्व महसूस करते हैं। इस छात्र ने जी एम एकेडमी की परंपरा को बनाए रखने में अपना योगदान देकर हमें सम्मानित करते हुए माता पिता तथा विद्यालय का नाम रौशन किया है”।

पिता अजीत मिश्र ने जताया गर्व

सिद्धार्थ के पिता अजीत मिश्र ने भावुक होते हुए कहा –

“हम आज बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमारे बेटे ने हमें सम्मान दिलाया। हमें जी एम एकेडमी के सभी परिश्रमी और विद्वान अध्यापक अध्यापिकाओं पर गर्व है, जिन्होंने हमारे बालक को इस काबिल बनाया जो हमें गौरवान्वित किया।”

सम्मान समारोह में उपस्थित गणमान्यजन

इस प्रेरणास्पद अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण दिलीप सिंह, डी एन उपाध्याय, अरुण पांडेय, चंदन दीक्षित, अजय मिश्र, सुधीर पांडेय, महेश गुप्ता, अभिषेक मौर्य, विकास सोनी, पी. गोस्वामी, उधम तिवारी, ज्ञानेंद्र मिश्र, प्रमोद कुमार, राकेश मिश्र, एवं शिक्षिकाएं विभूषिका, सीमा पांडेय, नायला, साक्षी, श्रुति सहित कक्षा 11वीं और 12वीं के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

auditorim students gm academy

Must Read: “हिंदी पत्रकारिता को कौन खोखला कर रहा है?” — अनिल अनूप ने मंच से उठाए तीखे सवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top